sultanpur

Apr 17 2024, 17:26

*सपा प्रत्याशी द्वारा 'आदर्श आचार संहिता का उलंघन करना प्रत्याशी को पड़ा महंगा,नोडल अधिकारी ने दिए जांच के आदेश*
सुल्तानपुर,सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर सपा प्रत्याशी द्वारा 'आदर्श आचार संहिता का उलंघन' के संबंध में सोशल मीडिया सेल द्वारा मुख्य विकास अधिकारी /नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवायी हेतु प्रेषित कर दिया है। नोडल अधिकारी,आदर्श आचार संहिता द्वारा एफ.एस.टी टीम को जांच हेतु निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने पत्रकार बंधुओ को जांच आख्या 24 घंटे के अंदर प्राप्त होने पर अवगत कराने को आश्वस्त किया। सुल्तानपुर से सपा पार्टी द्वारा घोषित नए प्रत्याशी राम भुवाल निषाद प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उनके प्रथम आगमन पर बिगड़ा जिले का माहौल।

sultanpur

Apr 17 2024, 15:10

*पूर्व प्रत्याशी भीम निषाद को लेकर बोले,कि अगर उन्हें पार्टी में रहना है,तो समर्थन करना पड़ेगा:राम भुवाल*
सुल्तानपुर से सपा पार्टी द्वारा घोषित नए प्रत्याशी राम भुवाल निषाद सपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद आज उनका प्रथम बार जिले में आगमन हुआ। उनके पहुँचते ही जगह जगह पर सपा पार्टी गठबंधन के सभी सहयोगी दलों ने मिलकर उनका जोरदार स्वागत किया। दरअसल प्रत्याशी बनाए जाने के बाद आज वह पहली बार इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुलतानपुर पहुँचे। जिसके बाद वह मीडिया से रूबरू हुए। वार्ता के दौरान उन्होंने सबसे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव का सुल्तानपुर से प्रत्याशी बनाए जाने पर धन्यवाद व्यक्त किया। पिछड़े वर्ग दलित समाज से आने वाले को टिकट देने का काम किया है। वहीं जनता के मूड को लेकर कहा कि जनता मूड बना चुकी उनके अपने बीच का सांसद उन्हें चाहिए। बाहरी सांसद नही चाहिए। आज आने से एक दिन पूर्व विरोध को लेकर बोले कि ये सब भाजपा की साज़िश है। कोई विरोध नही है सब साथ हैं। भीम निषाद को लेकर बोले कि अगर उन्हें पार्टी में रहना है तो समर्थन करना पड़ेगा।बसपा प्रत्याशि पर बोले कि उनको मिलेगा क्या,निषाद लोग 1 साल से लगे हुए है हमारे साथ सभी कह रहे थे लड़ने को चुनाव। भीम निषाद के बागी होने पर कहे इसमें क्या कहा जा सकता है जिसकी जैसी मर्ज़ी। वहीं इसके पहले भी संजय निषाद के बेटे का टिकट काट कर आपको मिला था। इस बार भी कौन सा फार्मूला है आपके पास। इसको लेकर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी जानते है कौन जीत सकता है वही फैसला करते है। मेनका गांधी को लेकर बोले राम भुआल। मेनका गांधी से नही है टक्कर,मेरी लड़ाई बीजेपी से है।

sultanpur

Apr 16 2024, 20:43

*फ़ूड पॉइज़निंग से एक ही परिवार के चार बच्चे हुए बेहोश,एक मासूम की हुई मौत,मचा हड़कंप,मौके पर पहुंचे अधिकारी*
सुल्तानपुर-फ़ूड पॉइज़निंग से एक ही परिवार के चार बच्चे हुए बेहोश,सभी को लाया गया मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर। एक मासूम की हुई मौत। दोपहर बाद स्कूल से घर लौटे बच्चों ने खाया था खाना।खाने के बाद बिगड़ी बच्चों की तबियत। ईलाज के दौरान सीएचसी पर एक बच्चे की हुई मौत। बीमार सभी बच्चों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज। शिवगढ़ थानाक्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर की घटना। मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य टीम के साथ पहुंचे मौके पर। सीएमओ डॉक्टर ओ.पी चौधरी बोले,एक बच्चे की हुई मौत। कारण का पता लगाने के लिए लगाई गई स्वास्थ्य टीम।

sultanpur

Apr 16 2024, 19:53

*केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।*
सुलतानपुर,जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम (मतदाता जागरूकता) के तहत केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सुलतानपुर में लोकगीत/लोक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वीप कार्यक्रम के सह जनपदीय नोडल रविशंकर जिला विद्यालय निरीक्षक, सुलतानपुर द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्वीप कार्यक्रम के सहयोगी सुनील यादव एवं कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक के वरिष्ठ सहायक सुरेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की आयोजक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पल्लवी सिंह द्वारा बच्चों को सर्वप्रथम स्वीप कार्यक्रम की उपयोगिता एवं वर्तमान प्रासंगिकता के विषय में जानकारी दी गई एवं यह बताया गया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान की क्या भूमिका है। इसके पश्चात विद्यालय में कक्षा 12 में अध्ययनरत छात्राओं- कशिश मौर्या, स्वेच्छा सोनकर, रिया, अंजली मिश्रा, स्वाति मौर्या, शिवानी निषाद, संजना, तुलसी, सोनिया आदि के द्वारा अभिभावकों एवं सामान्य जन को जागरूक करने हेतु कई लोकगीत गायन की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बच्चों के माध्यम से चुनाव के संबंध में अभिभावकों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया एवं यह बताया गया कि विद्यालय में अध्यनरत बच्चों के माध्यम से समाज के एक वृहद वर्ग को मतदान प्रेरित किया जा सकता है। साथ ही ऐसे मतदाताओं के बारे में भी बताया गया कि जिनके मतदाता पहचान पत्र नहीं बन पाया है उन्हें भी चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित एक निर्धारित प्रक्रिया के तहत वोट देने का अधिकार है। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाओं में डॉ. रीना केसरवानी, श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती खुशबू मौर्या, श्रीमती मंजरी यादव, श्रीमती रचना सोनकर, श्रीमती चारुल गुप्ता के साथ अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहीं।

sultanpur

Apr 16 2024, 19:50

*जाति-बिरादरी व कौमवाद से रुकता हैं विकास : सांसद मेनका*
*सुलतानपुर को खुशहाल व विकसित बनाना हमारा लक्ष्य : सांसद मेनका*

*निषाद समाज से दिल का रिश्ता,वरुण ने बनाई बाघमंडी : सांसद मेनका*

*सांसद ने दुर्गा अष्टमी की दी बधाई,कहा मां का आशीर्वाद सबके साथ रहे*

सुलतानपुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने मंगलवार को लंभुआ विधानसभा में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह के साथ डेढ़ दर्जन स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए लोगों के दुःख-सुख में शामिल हुई। श्रीमती गांधी ने वजूपुर कुड़िया, हरिपुर बनवा, सरायअचल, गौरा,बरसड़ा, शिवगढ़,मरीमाई के धाम,बूधापुर, जफरापुर मिश्रपुर,जमुखुरी,खुनशेखपुर, गोपीनाथपुर समेत 17 सभाओं को संबोधित किया।उन्होंने दुर्गा अष्टमी पर जिलेवासियों को बधाई दी और कहा मां का आशीर्वाद सबके साथ रहे।गेहूं की तेजी से चल रही कटाई के बावजूद भी लोगों के सभा में पहुंचने पर आभार प्रकट किया। श्रीमती गांधी ने कहा पिछले 5 सालों में मैंने बिना जाति कौम पूछे सबकी मदद की है।मैंने सांसद नहीं मां बनकर सेवा की है। मैंने कोशिश की है कि हर 15 दिनों में जब आऊ बड़ी- बड़ी सौगात लाऊ।सुल्तानपुर को उत्तर प्रदेश का सबसे विकसित व खुशहाल जिला बनाने का हमारा प्रयास बिना थके बिना रुके अनवरत जारी रहेगा।श्रीमती गांधी ने अपनी तमाम उपलब्धियां गिनाई और कहा जल्द ही आपको सुल्तानपुर व लंभुआ रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय दिखाई पड़ेगा।उन्होंने कहा जाति बिरादरी व कौमवाद से विकास रुक जाता है। वजूपुर कुडिया में निषादों से संवाद करते हुए कहा आप मेरे परिवार के हिस्सा है। आपसे मेरा दिल का रिश्ता है।मेरा बेटा वरुण भी आपको बहुत प्यार करता था।उसने आपके लिए पांचोपीरन में बाध मंडी बनाकर दी।मैं हमेशा आपकी मुसीबत में खड़ी रही हूं।आगे भी यही होंगा।गौरा में प्रधान धर्मराज सिंह व अन्य लोगों द्वारा बिजली के लटकते तारों की शिकायत पर अधिशासी अभियंता से फोन पर बात कर ठीक कराने को कहा।श्रीमती गांधी ने लंभुआ के सर्वोदय नगर में केवला देवी जायसवाल एवं सबसुखपुर में अभिनव पाठक की दुर्घटना में निधन पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की।आज विभिन्न कार्यक्रमों को एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया।सांसद के साथ विधानसभा संयोजक अयोध्या प्रसाद वर्मा,विजय त्रिपाठी, शिवाकांत मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र वर्मा,विजय सिंह रघुवंशी, पूर्व ब्लाक प्रमुख शिव नारायण वर्मा,राजेश चतुर्वेदी, राममूर्ति वर्मा, संतोष दूबे,बृजेश वर्मा, आनन्द निषाद,अनिल तिवारी,निर्भय सिंह, संजय निषाद,अनिल यादव, संजय सरोज,राम सेवक विश्वकर्मा, सत्येन्द्र उपाध्याय, योगेंद्र सिंह, राजमणि दूबे, अतुल सिंह, बजरंग निषाद, शुभम सिंह आदि मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि बुधवार 17 अप्रैल को तीन बजे गोलाघाट स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सांसद मेनका संजय गांधी द्वारा किया जाएगा।

sultanpur

Apr 16 2024, 19:31

*जिले का लोकल प्रत्याशी हूँ बाकी सब बाहर के प्रत्याशी हैं,मेनका को लेकर कहा उनके विकास को जनता जान चुकी है,मैं किसी की बुराई नही करने आया हूँ*
सुल्तानपुर से उदराज वर्मा को बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। प्रत्याशी घोषित होने के बाद उदराज क्षेत्र में लगातार चुनाव प्रचार में जुट गए हैं,सुल्तानपुर लोकसभा 38 से बसपा से प्रत्याशी बनाये गए उदराज वर्मा ने आज मीडिया से बातचीत की। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने उनपर भरोसा जताया है ये सीट वे जीत कर बहन मायावती के खाते में डालने का काम करेंगे। वहीं बात चीत के दौरान उन्होंने कहा की उनका कोई मुकाबला नही है जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है। जिले का लोकल प्रत्यशी हूँ बाकी सब बाहर के प्रत्याशी हैं। पूरा जिला कह रहा है आप घर के हैं आपको ही वोट करेंगे। मेनका गांधी को लेकर कहा कि उनके विकास को जनता जान चुकी है मैं किसी की बुराई नही करने आया हूँ । मैं लोकल हूँ यहाँ का सबके सुख दुख में हमेशा पहूंचता हूँ लोगो के यहाँ शादी व्याह में हमेशा स्वयं उपस्तिथ रहा हूँ। संघर्ष से के सवाल पर उन्होंने कहा कि आप सब जानते ही हैं कितना संघर्ष मैन किया।क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगा समाज सेवा में लगा रहूंगा। सांसद बनने के बाद प्रमुख समस्याओं को लेकर उन्होंने कहा कि जितनी भी समस्याएं है सबका समाधान करूँगा। मेनका गांधी का विकास जानना हो तो क्षेत्र की जनता से पूछिए आपको विकास की हक़ीक़त का पता चल जाएगा।चुनाव लड़ने के पैटर्न में बदलाव को लेकर कहा कि सबका अपना अपना चुनाव लड़ने का तरीका होता है कोई बाहुबल कोई धनबल से लड़ता है। सबका अपना तरीका होता है चुनाव लड़ने का।

sultanpur

Apr 16 2024, 03:40

*स्कूलों में दाखिला-फीस तथा ड्रेस और कॉपी- किताब के नाम पर मोटी रकम की वसूली का मौसम शुरू,आखिर प्रशासन मौन क्यों?*
सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में शुरुआत अप्रैल से बच्चों का स्कूल में दाखिला होना शुरू हो जाता है। किंतु यह अभिभावक के लिए खुशी का नहीं बल्कि दुख का मौका होता है,क्योंकि उनका कई महीने का बजट बिगड़ जाता है। क्योंकि निजी स्कूल अफसरों की अनदेखी के कारण मनमाने ढंग से प्रवेश शुल्क लेते रहे है,तो वही अवैध ढंग से फीस भी वसूल रहे हैं। जिसके लिए कई बार अधिकारियों के दफ्तरों पर अभिभावकों का जमावड़ा और प्रदर्शन भी हुआ है,यही नहीं उच्चाधिकारियों और शिक्षा मंत्री तक इसकी शिकायत भी होती रही और हुई भी है। ऊपर से किताबें और स्कूल ड्रेस भी अपनी ही दुकानों से खरीदवा कर एक मोटा रकम कमा रहे हैं।
शहर के अनेकों अभिभावकों से बातचीत करने पर यह मामला सामने आया है कि जूनियर केजी से लेकर हाई स्कूल स्तर के एक बच्चे के दाखिले पर निजी स्कूल 10-15 हजार रुपये तक की अवैध वसूली कर लेते हैं। स्कूल प्रबंधन पहले से पढ़ रहे बच्चों से भी दाखिले के नाम पर आठ से 10 हजार रुपये ले लेते है। इसके अलावा किताबों,कॉपियों और ड्रेस की खरीद में भी हजारों रुपये का कमीशन लिया जा रहा है।

sultanpur

Apr 15 2024, 20:33

*भ्रष्टाचारी परिवार जेल जाने की करें तैयारी : अमर पाल मौर्या*
*घोषणा पत्र 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का रोड मैप : अमर पाल मौर्या*

*भाजपा के संकल्प पत्र में सभी वर्गों का रखा गया ख्याल : अमर पाल मौर्या*

*2014 एवं 19 में जो वादे किए उसको पूरा किया : अमर पाल मौर्या*

*गरीब,युवा,अन्नदाता किसान और नारी के विकास की गारंटी: अमर पाल मौर्या*

सुलतानपुर,रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र जारी किया। केंद्रीय चुनाव कार्यालय गोलाघाट पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री,राज्यसभा सदस्य, काशी क्षेत्र प्रभारी अमरपाल मौर्य ने भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य ने कहा घोषणा पत्र में विकास, कल्याण और 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने की मोदी की गारंटी का रोड मैप प्रदर्शित किया गया है।
उन्होंने कहा भाजपा के संकल्प पत्र में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है।उन्होंने बताया जनता से मिले 15 लाख सुझावों और नमो ऐप पर मिले सुझावों को लेकर संकल्प पर तैयार हुआ है।इसमें गरीब,युवा अन्नदाता, और नारी के विकास का खाका खींचा गया है।उन्होंने बताया 76 पेज के संकल्प पत्र में भाजपा ने 5 साल तक पीएम राशन योजना को जारी रखने, 70 साल के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना से जोड़ने,उज्ज्वला योजना को आगे बढ़ाने, 3 करोड़ लखपति दीदी,ड्रोन दीदी, 10 करोड़ किसानों को किसान सम्मन निधि जारी रखना और मुद्रा योजना को 10 लाख से 20 लाख करने का संकल्प है। संकल्प पत्र में एक राष्ट्र एक चुनाव और समान नागरिक संहिता को लाने का वादा किया है। जिस तरह से भाजपा ने धारा 370, तीन तलाक और श्री राम मंदिर के निर्माण के अपने मुद्दे को पूरा करके दिखाया है। इसी तरह वह अपना वादा पूरा करने में कोई कमी नहीं रखेगी। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री और राज्यसभा सदस्य अमरपाल मौर्य ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहा कि भाजपा में जो शामिल है जिस पर जांच चल रही है उसे बंद नहीं किया गया है। जो भी दोषी पाया जाएगा चाहे बीजेपी का होगा, समाजवादी या कांग्रेस या अन्य दल का होगा बख्शा नही जाएंगा।उन्होंने कहा राहुल गांधी का पूरा परिवार दोषी है वह जेल जाने की तैयारी करें।देश में जितने चोर लुटेरे थे देश को जिन परिवारों ने लूटा था उन परिवारों से जब एक-एक पाई निकाल कर सरकार के खजाने में डाली जा रही है, तो इंडी गठबंधन को बहुत दर्द हो रहा है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा उत्तर प्रदेश में रोजगार का एक ऐसा समय भी था कि किसी जाति विशेष में जन्म लेना पड़ता था तब नौकरी मिलती थी। हमारी सरकार ने उसको समाप्त किया है। योग्यता के आधार पर हमने नौकरी देने का काम किया हैं।गंगा को देश की आजादी से 70 वर्ष बीत जाने के बाद गंगा पर पहले कोई काम नहीं हुआ था।हम 10 साल में गंगा के प्रति निर्मल भाव से निर्मल करने का काम कर रहे हैं।हमने बजट की एक एक पाई लगाने का काम किया है।उन्होंने लखनऊ की गोमती नदी पर समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान बन रिवर फ्रंट पर अखिलेश यादव को भ्रष्टाचार में रहते हुए कहा कि परियोजना के तमाम अधिकारी जेल में हैं। उन्होंने कहा 2014 एवं 19 में जो वादे किए गए थे उसे पूरा कर दिया गया है।पत्रकार वार्ता में भाजपा की जिला प्रभारी मीना चौबे,लोकसभा संयोजक जगजीत सिंह,अपना दल के जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल,निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश निषाद,विधायक राजेश गौतम,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, भाजपा नेता डीएस मिश्रा,सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह,आलोक आर्या,संदीप सिंह,विजय त्रिपाठी,संजय सोमवंशी,प्रणीत बौद्धिक,आशीष सिंह रानू, सुजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

sultanpur

Apr 15 2024, 20:12

*सांसद मेनका गांधी ने बीजेपी द्वारा जारी मैनिफेस्टो की खूब तारीफ की*
आज ही दिल्ली से अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंची मेनका गांधी ने बीजेपी द्वारा जारी मैनिफेस्टो की तारीफ की है। उन्होंने कहा की मैनिफेस्टो में सबके लिए है,और मुझे यकीन है कि जो मैनिफेस्टो में है वो पूरा होगा। वहीं सरकार में रहते हुए वन नेशन वन इलेक्शन लागू करने के बजाय मैनिफेस्टो में रखने के सवाल पर मेनका ने कहा की इसे ठीक करने में समय लगता है। इसमें हजारों चीजें देखनी पड़ती है। ये एक रात की बात नही है। कब कौन सा चुनाव हुआ है और होने वाला है इन सबको को देखना पड़ता है। मेनका ने कहा की लक्ष्य अच्छा है देखते हैं कैसे पूरा होता है। वहीं शनिवार को बसपा प्रत्याशी उदराज वर्मा की घोषणा और सपा प्रत्याशी भीम निषाद के टिकट काटकर राम भुआन निषाद को टिकट दिए जाने के सवाल पर मेनका ने बोलने से इंकार कर दिया।

sultanpur

Apr 15 2024, 05:50

*शो पीस बना मेडिकल कॉलेज के एमसीएच भवन*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मेडिकल कॉलेज के एमसीएच भवन में रखीं नई जांच मशीनें शोपीस बनी हुई हैं। महीनों से एमसीएच विंग के पैथाेलॉजी में रखी विशेष जांच मशीनों में साॅफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं होने के कारण इन्हें शुरू नहीं किया जा सका है। इस कारण मरीजों को हार्मोनल,थायराइड,प्रोस्टेट व डायबिटीज की जांच के लिए बाहर जाना पड़ता है।
नई मशीनों से कई प्रकार की हार्मोनल समेत अन्य जांच शुरू होनी थीं। इसमें हार्मोनल की एफएसएच व एलएफ,थायराइड फंग्सनल ट्रेसर जांच पीएसएस,खून की सीए-125, बी-12,थायराइड व प्रोस्टेट जांच शामिल हैं। पैथाेलॉजी में महीनों पहले आईं मशीनें शुरू नहीं हो सकी हैं।

मेडिकल कॉलेज में अभी सीबीसी, एलएफटी,केएफटी,लिपिड प्रोफाइल व आरबीएस जांच हो रही हैं। जबकि सीटी स्कैन की जांच के लिए मरीजों को दूबेपुर स्थित ट्राॅमा सेंटर जाना पड़ता है। वहीं विशेष जांच के मरीजों को बाहर जाकर जांच करानी पड़ती है। मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आईं चौरेबाजार की रानी ने बताया कि उन्हें सीए-125 खून की जांच बाहर जाकर करानी पड़ी है। ऐसे में तो यही कहा जाएगा कि शो पीस बना मेडिकल कॉलेज के एमसीएच भवन